spot_img
More

    बुद्धा पार्क में खेलिये पाई डण्डा और पोशम पा और यूपी दर्शन पार्क में देखिये ताजमहल

    एलडीए बना रहा है गोमतीनगर में यूपी दर्शन पार्क और बुद्धा पार्क में मिलेगा हैप्पीनेस पार्क का मजा

    • हमीदुल हसन

    लखनऊ। लखनऊ के लोगों के लिए किसी जमाने में घूमने फिरने के लिए सिर्फ पार्क जैसी ही जगह हुआ करती थीं। धीरे धीरे मॉल कल्चर आया और लोगों ने उसी तरफ रुख कर लिया। अब एक बार फिर से शहर के लोगों को पार्क की ओर वापस खीचने की कोशिश हो रही है। इसके लिए मशहूर बुद्धा पार्क का रेनोवेशन किया जा रहा है। वहीं गोमतीनगर में भारत दर्शन पार्क भी बन रहा है। जिसमें देश भर की मशहूर इमारतों को कबाड़ के जरिये बनाया जा रहा है।

    गोमतीनगर के होटल ताज के पिछले हिस्से में एलडीए का यूपी दर्शन पार्क आकार लेने लगा है। कबाड़ की वस्तुओं से इस पार्क को बनाया जा रहा है। उम्मीद है कि मई से शहरवासी यूपी दर्शन पार्क का दीदार कर सकेंगे। एलडीए ने होटल ताज के पिछले हिस्से की ग्रीन बेल्ट की जमीन को लीज समाप्त होने पर पिछले साल ही खाली कराया था। अयोध्या का राम मंदिर हो या फिर वाराणसी का काशी विश्वनाथ मंदिर। लखनऊ की पहचान इमामबाड़ा से लेकर गोरखनाथ मंदिर तक की झलक शहरवासियों को जल्द एक ही स्थान पर देखने को मिलेगी। होटल ताज के पिछले हिस्से में एलडीए का यूपी दर्शन पार्क आकार लेने लगा है। कबाड़ की वस्तुओं से इस पार्क को बनाया जा रहा है। एलडीए के उपाध्यक्ष डॉ.इंद्रमणि त्रिपाठी ने पार्क के सुंदरीकरण के लिए इसे यूपी दर्शन थीम पर संवारने के आदेश दिए थे। इस पार्क में कबाड़ से कई ऐतिहासिक इमारतों को बनाने का काम तेजी से चल रहा है। यह पार्क करीब 10 एकड़ क्षेत्रफल में 10 करोड़ रुपये की लागत से पीपीपी माडल पर तैयार हो रहा है। इस पार्क को बनाने के लिए लखनऊ के अलावा दिल्ली गुजरात और अहमदाबाद से कलाकारों को बुलाया गया है। यह कलाकार लगातार काम कर रहे हैं। कलाकारों ने ताजमहल, काशी विश्वनाथ मंदिर की आकृति तैयार भी कर ली है। वहीं फतेहपुर सीकरी, झांसी का किला, विधानभवन, इमामबाड़ा, बांके बिहारी मंदिर मथुरा, कुशीनगर के गौतम बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थलीए,देवी पाटन में देवी का मंदिर, बाबा गोरखनाथ और अयोध्या के श्रीराम मंदिर को आकार देने का काम भी तेजी से चल रहा है।

    इसके अलावा एलडीए शहर का सबसे मशहूर बुद्धा पार्क को भी नये कलेवर में पेश करने में जुटा हुआ है। बुद्धा पार्क को हैप्पीनेस पार्क के रूप में बनाया जा रहा है। जिसमें पुरानी कबाड़ में पड़ी स्कूटर और एम्बेसडर कार को सेल्फी प्वाइंट के रूप में रखा गया है। वहीं इमोजीज के अलावा उल्टे पुल्टा घर भी बच्चों के आर्कषण के लिए तैयार किया जा रहा है। इस पार्क को भी बनाने में देश के अलग अलग राज्यों से कारीगर बुलाये हैं। इसमें फिल्म कुछ कुछ होता है, के शाहरुख खान, रानी मुखर्जी और काजोल की डमी लगाई गई है जहां लोग फोटो खिचवा सकते हैं। वहीं गुजरे वक्त में खेले जाने वाला गली क्रिकेट, पाई डण्डा और पोशम पा जैसे खेलों की डमी लगाई जा रही है। लगभग 12 करोड़ रुपये के इस प्रोजेक्ट का मकसद है शहर को साफ रखना और कूड़े को सही जगह प्रयोग में लाना।

    Related Articles

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Stay Connected

    0FansLike
    3,912FollowersFollow
    22,100SubscribersSubscribe
    - Advertisement -spot_img

    Latest Articles