आकृति पांडेय
अगर आप अपने घर में एक सुंदर मंदिर बनवाना चाहता हैं तो आप कुछ नई डिजाइन का प्रयोग कर सकते हैं ! जिससे आप अपने घर में एक खुबसूरत मंदिर बना सकते हैं। अगर आपका घर बहुत बड़ा है तो आप मंदिर के लिए एक अलग से जगह निकल कर पूजा करने के लिए एक सुंदर सा मंदिर बनवा सकते हैं। यदि आपका घर छोटा है मंदिर के लिए अलग से जगह नहीं निकल सकती तो आप बाजार में मिलने वाले तरह-तरह के आकर के मंदिर घर ला सकते हैं।
- दीवार पर टांगने वाले मंदिर
घर में मंदिर होना शुभ मन जाता है। लेकिन घर के आकर के हिसाब से लोग मंदिर बनवाते हैं। अक्सर देखने को मिलता है कि लोग कम जगह होने के चलते दीवार पर टांगने वाले मंदिर बनवाते हैं, जो कम जगह लेकर आकर्षक दिखते हैं। यह मंदिर लकड़ी, पीवीसी, एल्लुमिनियम आदि से निर्मित होते हैं। - प्लास्टर ऑफ पेरिस से बना मंदिर
घर में एक सुंदर सा मंदिर होना सभी को पसंद होता है। क्योंकि मंदिर के स्वच्छ और सुन्दर होने से सकारात्मक ऊर्जा का विकास होता है। यदि आप घर के मंदिर को और आकर्षक बनाना चाहते हैं तो आज कल बाजार में प्लास्टर ऑफ पेरिस (पीओपी ) की काफी मांग है। पीओपी से दीवार और मंदिर को आकर्षक रूप दिया जा सकता है। इसके साथ आज कल कटिंग डिज़ाइन का चलन है। इसमें कई आकृतियाँ मिल जाती हैं जिनको दीवार पर रंगीन लाइट के साथ लगाने मंदिर की सुंदरता और बढ़ जाती है। - लकड़ी से बने मंदिर
आप अपने मंदिर में लकड़ी से बनी कुछ डिजाइन का भी प्रयोग कर सकते हैं। लकड़ी की डिजाइनों से मंदिर बहुत खूबसूरत लगेगा या फिर बाजार से लकड़ी का बना मंदिर खरीद सकते हैं वो भी बहुत खुबसूरत लगता है। बाजार से लाए मंदिर को घर में सजावटी सामान से भी सजा सकते हैं।
उत्तर-पूर्व दिशा में होना चाहिए घर का मंदिर
आचार्य श्रवण कुमार पांडेय बताते हैं कि वास्तु शास्त्र के अनुसार घर का मंदिर ईशान कोण यानि उत्तर-पूर्व दिशा में होना चाहिए। साथ ही इसी दिशा में देवी देवताओं का भी वास होता है. उत्तर पूर्व दिशा के पवित्र होने के कारण यहाँ देवताओं का वास रहता है। जिससे यहाँ पॉजिटिव एनर्जी रहती है। इसी कारण से इस दिशा में किसी भी प्रकार के भारी सामान कोई नहीं रखना चाहिए।